पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता को लेकर इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं. इस पर बीजेपी (BJP) हमला बोल रही है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के दूल्हा वाले बयान पर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने सोमवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के काम में लगे हुए हैं. दूल्हा कौन है, नहीं है लेकिन उनके दूल्हा तो ऐसे हैं कि देश की जनता से जो वादा किए वह पूरा नहीं किए. बीजेपी के दूल्हा को अब कौन पूछ रहा है? अब तो उस दूल्हा को कोई लड़की भी नहीं देना चाहता है. बीजेपी हताशा में है.


बीजेपी के लोग कुछ भी बोलते रहते हैं- ललन सिंह


ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. ममता बनर्जी से विपक्षी एकजुटता पर बात बनेगी? इस पर उन्होंने कहा कि ये तो मुख्यमंत्री के आने पर ही पता चलेगा. बीजेपी के लोगों को इसका एहसास 2024 में पता चल जाएगा कि विपक्षी एकजुटता कितना सफल हुआ. बीजेपी के लोग हताशा में हैं.


'किसका बरतुहारी करने के लिए निकले हैं'


बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तो मजाक का विषय है कि जिसका दूल्हा ही तय नहीं हुआ है वो किसके लिए बरतुहारी करने के लिए निकले हैं, यह पता ही नहीं है. पहले यह तो बताए कि किसका बरतुहारी करने के लिए निकले हैं. ये किसके पीछे-पीछे घूमेंगे? यह भी तो जानकारी नहीं है. अब बिहार का पैसा लुटवाएंगे. बिहार का जेट प्लेन खरीदेंगे और उड़ कर जा रहे हैं. बिहार सरकार का पूरा धन लगेगा.


ये भी पढ़ें: Watch: 'थीम, विजन और मिशन क्लियर है तो...', नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान