Lalan Singh Resignation: ललन सिंह को आखिर क्यों छोड़ना पड़ा JDU प्रमुख का पद, नीतीश कुमार को कौन सी बात नागवार गुजरी? जानें Inside Story
Lalan Singh Resignation: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक बड़े राजनीतिक उलटफेर की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी लेकिन जेडीयू को इसकी भनक लगी तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पद से हटाया गया.
Lalan Singh Resignation: बिहार में हफ्ते भर से चल रहा अटकलों का दौर आखिरकार शुक्रवार को खत्म हो गया. लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ा बदलाव हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पार्टी की कमान संभाल ली है. बताया जा रहा है कि कुछ सप्ताह पहले ही ललन सिंह को पद से हटाने की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी थी लेकिन ऐसा आखिर क्यों किया गया इसके पीछे कुछ अलग ही कहानी बताई जा रही है.
ललन सिंह की लालू यादव से बढ़ रही थी नजदीकियां
दरअसल, राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि ललन सिंह और लालू यादव की नजदीकियों की खबर नीतीश कुमार तक पहुंच गई थी. उन्हें पता चला था कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि, नीतीश कुमार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ललन सिंह ने नीतीश कुमार के एक करीबी मंत्री के साथ मिलकर यह प्रस्ताव रखा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए तो वहीं नीतीश कुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए.
नीतीश कुमार को यह तर्क देकर पद छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की गई कि 18 साल से वे मुख्यमंत्री हैं, अब उन्हें सत्ता सौंप देनी चाहिए. इस प्रस्ताव पर नीतीश कुमार सहमत नहीं हुए.
‘जेडीयू को तोड़ने की बनाई योजना’
नीतीश कुमार की तरफ से तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का प्रस्ताव नहीं माना गया तो ललन सिंह ने जेडीयू को तोड़ने की योजना बनानी शुरू कर दी. यही नहीं, सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले जेडीयू के 12 विधायकों के साथ गुप्त मीटिंग भी रखी गई. ये 10-12 विधायक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की योजना में मदद करने वाले थे. इस डील के अनुसार ललन सिंह 12 विधायकों को तोड़कर अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सफल होते तो इसके बदले में राजद उन्हें राज्यसभा भेज सकती थी.