पटना: जेडीयू के ललन सिंह (Lalan Singh Resign) ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. उनके इस्तीफे के बाद से अब कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि ललन सिंह बीजेपी के टिकट पर मोकामा सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर ललन सिंह ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है या पत्ता नहीं खोला है लेकिन सियासी गलियारे में बवाल जरूर मच गया है.
ललन सिंह पिछले तीन बार से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गई है और जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बना सकती है. ऐसे में ये हो सकता है कि ललन सिंह दूसरे दल के टिकट पर मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ें.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बेगूसराय में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, दो बाइक पर आए बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर भूना
एलजेपी और जाप से लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि ललन सिंह दो बार लोक जनशक्ति पार्टी और एक बार जन अधिकार पार्टी के टिकट पर मोकामा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. तीनों बार ही हार मिली है. अनंत सिंह को इस सीट से जीत मिली थी. इस बार अनंत सिंह की पत्नी मैदान में हैं. ऐसे में देखना होगा कि ललन सिंह अनंत सिंह की गैरमौजूदगी में कितनी सफल हो पाती हैं.
मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद यह सीट खाली है. हथियार बरामदगी मामले में कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया गया था. इसके बाद से यह सीट खाली है और उप चुनाव होने जा रहा है. मोकामा के साथ गोपालगंज सीट पर भी उपचुनाव होना है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तलवार लेकर महिला की तरफ दौड़ा युवक और कर दिया गर्दन पर हमला, सामने आया LIVE VIDEO