पटना: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जारी विवाद के बीच प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने एक वीडियो शेयर कर सूबे की सरकार को घेरा है. वीडियो में जेडीयू (JDU) अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan singh) के करीबी रामशंकर शर्मा दिख रहे हैं, जिनके हाथ में शराब की बोलत है. वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने नीतीश सरकार (Nitish Government) और शराबबंदी कानून पर कई सवाल उठाए हैं. हालांकि, अब रामशंकर शर्मा ने इस मामले में सफाई दी है. साथ ही गलत आरोप लगाने के मामले में मानहानि का केस करने की बात कही है.


अनंत सिंह पर साधा निशाना


पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने कहा, " हमने भी उस वीडियो को देखा है. उन्होंने शराब हाथ में लेने और पीने का जो आरोप लगाया है, वो सरासर झूठ है. उसमें कोई दम नहीं है. उस वीडियो में स्पष्ट फिगर नहीं है, वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. वो अलग-अलग वीडियो दिखाते हैं, लेकिन उन्होंने जो आरोप लगाया है वो चित्र वीडियो में हमें कही नहीं दिख रहा है. बंटू सिंह का जो आका (अनंत सिंह) है, जो अभी लाल किले में बंद है. उसका ठिकाना नहीं है. ये बंटू सिंह भी जेल में था, हाल ही में बाहर आया है. फिर बोलना शुरू किया है. लेकिन हमें नहीं लगता कि ये ज्यादा दिन सर्वाइव कर पाएगा."


Chhath Puja Arti: छठी मैय्या का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व, व्रती जरूर पढ़ें ये आरती


उन्होंने कहा, " जो लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं, वो जान लें कि उनसे ज्यादा हम भी बोल सकते हैं. हमारे घर में एक दर्जन आर्म्स का लाइसेंस है, पर अब तो आर्म्स की जरूरत ही नहीं है. सुशासन की सरकार आ गई, अब लाइसेंस का कोई औचित्य नहीं, इसलिए सभी को बंद कर घर में ताला लगा कर रखे हुए हैं."


मानहानि का मुकदमा करेंगे


रामशंकर सिंह ने कहा, " हम उनपर मानहानि का मुकदमा करेंगे. रविवार को कोर्ट बंद था. लेकिन हमने फैसला ले लिया है. चूंकि अभी चुनावी माहौल है और हमलोग चुनाव लड़ते हैं. ऐसे में ये चुनाव को प्रभावित करने के लिए आरजेडी के स्थानीय आका के निर्देश पर हमारे ऊपर निराधार आरोप लगा रहे हैं ताकि मेरी छवि खराब हो पर हमको नहीं लगता कि इनके ऐसा करने से मेरी छवि खराब होगी."


उन्होंने कहा, " मैं उन आरोपों से आहत हूं, जो इन्होंने मुझ पर लगाया है. ये चाहते हैं कि किसी भी तरह हमें चुनाव में हानि हो. लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह जाएगा, ये राजनीतिक षडयंत्र है और इससे उनको लाभ मिलने वाला नहीं है."



यह भी पढ़ें -


Chhath Puja 2021: बांका की एक ऐसी जगह जहां माता सीता ने वनवास के दौरान किया था छठ, दूसरे राज्यों से अर्घ्य देने आते हैं व्रती


Bihar Politics: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे पप्पू यादव, JAP ने कहा- बिहार में जहरीली शराब से मौत की आंकड़ा छुपा रही सरकार