(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lalan Singh Statement: ललन सिंह का अटपटा बयान- " कानून तो कानून है, हत्या के लिए मिलती है फांसी की सजा, फिर भी होती है हत्या "
ललन सिंह ने कहा, " कानून कानून है, अगर उसका उल्लंघन करेंगे तो सजा मिलेगी ही. जो कानून में प्रावधान है, वो लागू होगा. कानून में हत्या के लिए फांसी की सजा है, फिर भी लोग हत्या करते ही हैं."
पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना, बेचना या रखना अपराध के दायरे में आता है. लेकिन इसी शराबबंदी वाले बिहार में बीते दिनों कथित जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कई लोग अलग-अलग जगहों पर इलाजरत हैं. इस घटना के बाद विपक्ष लगातार सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर सवाल खड़े कर रही है. इधर, सत्ता पक्ष के नेता इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की बात कहते हुए सफाई दे रहे हैं.
ललन सिंह ने कही ये बात
इसी क्रम में जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) का अटपटा बयान सामने आया है. शनिवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शराबबंदी बिहार में लागू है और लागू रहेगा. जो मरे हैं, उनकी अभी जांच हो रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह गोपालगंज में जहरीली शराब कांड हुआ था तो कितनों को सजा हुई थी. कानून में हत्या के लिए फांसी की सजा है, फिर भी लोग हत्या करते ही हैं. जब पकड़े जाते हैं तो फांसी भी होती है.
पत्रकारों पर खीजे ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा, " कानून कानून है अगर उसका उल्लंघन करेंगे तो सजा मिलेगी ही. जो कानून में प्रावधान है, वो लागू होगा." वहीं, घर-घर शराब की होम डिलीवरी होने के सवाल पर खीजते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप ही चले जाइये पहुंचाने के लिए अगर आप इतने व्याकुल हैं तो. शराब लेकर सीएम आवास में चले जाइये.
बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश ने भी इस मुद्दे पर अटपटा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब ना होगा. उन्होंने कहा था कि जहां भी शराब चल रही है, वहां भी इन्हीं सब चीजों से गड़बड़ होती रहती है. कोई गड़बड़ तरह से पिला देगा और चले जाइएगा. उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुए था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 16 नवंबर को शराबबंदी पर विस्तृत समीक्षा बैठक करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: समस्तीपुर में दो आर्मी जवान समेत चार की मौत, पांच इलाजरत, जहरीली शराब से घटना की आशंका
Bihar Politics: BJP ने फिर बताई JDU की 'हैसियत', बीजेपी की वजह से ही उपचुनाव में जीतने का किया दावा