पटना: जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा है. इसको लेकर बिहार एनडीए (NDA) के दो घटक जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) की राह अलग-अलग नजर आ रही है. ऐसे में अटकलें लगने लगी हैं कि जातीय जनगणना का मुद्दा बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती में दरार न डाल दे. वहीं, इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सुर एक हैं. इन सब के बीच 27 मई को सीएम ने जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.


वहीं, नीतीश कुमार ने जेडीयू के विधायकों की 27 मई तक पटना से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है. इसपर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिक्रिया आई है. मंगलवार को एक सवाल का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना मौजूदा समय की माग है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार एनडीए में सब ठीक है? इसपर भी उन्होंने काफी सधा हुआ जवाब दिया. ललन सिंह ने कहा कि बिहार एनडीए में अभी तक तो सब ठीक है. कहां कोई दिक्कत है?


ये भी पढ़ें- Caste Census in Bihar: क्या बिहार में कुछ पार्टियां चाहती हैं कि सर्वदलीय बैठक न हो? मुकेश सहनी ने कह दी बड़ी बात


जिसने रेड डाला है वही बताएगा


लालू यादव के घर पर सीबीआई रेड के सवाल पर ललन सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा जिसने रेड डाला है वही बताएगा. गौरतलब है कि लालू यादव के पटना सहित करीब 17 ठिकानों पर बीते शुक्रवार को सीबीआई ने एक साथ छापा मारा था. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले जमीन अपने परिवार के लोगों के नाम कराया है.


लालू के घर हुए रेड के लिए इन तीन नेताओं का बताया जिम्मेदार


वहीं, लालू यादव के घर पर हुए छापेमारी के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ललन सिंह, शरद यादव और शिवानंद तिवारी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि इन तीनों नेताओं ने ही तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था. हालांकि, मामले के इतने साल बाद सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. रेड के दौरान भारी संख्या में आरजेडी कार्याकर्ता राबड़ी आवास के बाहर जमा हो गए थे. इस दौरान सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका था.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में दरार के दावे को सुशील मोदी ने किया दरकिनार, कहा- 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश कुमार