Bihar Politics: '17 सालों में 17 सेकेंड के लिए भी NDA में नहीं दिखा मतभेद, लेकिन अब...', ललन सिंह का BJP पर निशाना
Lalan Singh on NDA: जेडीयू सांसद ललन सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग जो अभी सत्ता में हैं, वे सहयोगियों को सम्मान देने के लिए तैयार नहीं हैं.
बिहार में एनडीए (NDA) गठबंधन टूटने के बाद से जेडीयू (JUD) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों दल एक दूसरे पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. नेताओं के बयान सोशल मीडिया से लेकर टीवी और अखबार में सुर्खियों में हैं. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) ने बीजेपी पर पलटवार किया है. ललन सिंह ने मौजूदा एनडीए को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अपने गठबंधन साथियों को सम्मान नहीं देती है.
ललन सिंह ने कहा, "ये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अटल-आडवाणी जी की सोच से बना था. जब अटल जी बीजेपी का नेतृत्व कर रहे थे और 1996 में एनडीए अस्तित्व में आया, हम 2013 में इसका हिस्सा बने. 17 सालों में 17 सेकेंड के लिए भी एनडीए में मतभेद नहीं दिखा. लेकिन, आज बीजेपी के लोग जो सरकार में हैं, वे अपने सहयोगियों को सम्मान देने के लिए तैयार नहीं हैं."
शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में जेडीयू सांसद ने दावा किया कि नीतीश कुमार के शासन में अपराध पर हमेशा नजर रखी गई है. उन्होंने बीजेपी के बिहार में पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा के तौर पर 'गुंडाराज' की वापसी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिा.
ललन सिंह ने कहा, "बिहार में किसी गुंडाराज की वापसी नहीं है. किसी भी गांव में अपराध में बढ़ोतरी नहीं हुई है. बीजेपी इन सबके लिए प्रचार करती रही. बिहार के लोग 2024 में उन्हें दिखा देंगे कि क्राइम और गुंडाराज बढ़ा है या बीजेपी जैसे धोखेबाज को भगा दिया जाएगा."