पटनाः बिहार में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के अलग-अलग होने के बाद दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगी हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पीएम बनाए जाने के मुद्दे, आरसीपी सिंह (RCP Singh) को नीतीश कुमार की मर्जी के बिना केंद्र में मंत्री बनाने समेत कई तरह की बातों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. सुशील कुमार मोदी लगातार बयान दे रहे हैं और ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी जवाब देने में लगे हैं. सोमवार को ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर निशाना साधा.  


ललन सिंह ने ट्वीट कर किया हमला


जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा- "सुशील जी आपके वक्तव्यों का स्तर उच्चतम है. सच्चाई है कि न तो नीतीश जी की कभी पीएम बनने की चाह, न किसी से मेरी डाह. आपका स्तर आपके ग्रह-नक्षत्र को ठीक कर पुनर्स्थापित करा देगा. मेरी शुभकामना आपके साथ."






यह भी पढ़ें- Anand Mohan Update: पटना आवास के बाद क्या आनंद मोहन खगड़िया सर्किट हाउस गए? बेटे के नाम पर 3 कमरे थे बुक


लगातार जेडीयू पर हमलावर है बीजेपी


बता दें कि बीजेपी की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को पीएम बनने की चाह है इसलिए उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है. यह बात बीजेपी के कई नेता कह चुके हैं. लगातार बीजेपी जेडीयू पर हमलावर है. खुद सुशील कुमार मोदी भी यह कह चुके हैं कि निजी महत्वाकांक्षा के लिए जनादेश से विश्वासघात पर पर्दा डालने के लिए नीतीश कुमार बेमतलब की बातें कहने लगे. बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन करती है, किसी को तोड़ती नहीं. ऐसे में पीएम बनने वाली बात को लेकर ही ललन सिंह ने यह ट्वीट किया है कि नीतीश कुमार की ऐसी कोई चाह नहीं है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आज लालू यादव आएंगे पटना, शाम तक फाइनल हो जाएगी मंत्रियों की लिस्ट, ये 9 नाम लगभग तय