Lalan Singh: 'अल्पसंख्यक JDU को नहीं देता है वोट', CM नीतीश की तारीफ में ललन सिंह क्या कह गए?
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि कौन हमें वोट देता है और कौन नहीं देता है. वो बिहार के बारे में सोचते हैं.
Lalan Singh: मुजफ्फरपुर में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रविवार को मंच से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अल्पसंख्यक समाज को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय पहले वोट नहीं देते थे, लेकिन अब दे रहे हैं. सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए क्या-क्या नहीं किया. यह जानते हुए कि वोट नहीं देते हैं फिर भी काम करते हैं क्योंकि नीतीश कुमार बिहार के बारे में सोचते हैं न कि किसी एक समुदाय के लिए सोचते हैं.
'किसी से छिपा हुआ नहीं है यह'
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की जबसे बिहार में सरकार बनी है तब से अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए कितना काम किए हैं. यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में क्या स्थिति थी? आप लोग ही यह भला किसी से छिपा हुआ है क्या? आज देख लीजिए कि किस प्रकार से मदरसा से लेकर उर्दू शिक्षक और बुनियादी ढांचों में बदलाव शिक्षण संस्थान और अन्य सुविधाओं को दिया गया है.
मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि कौन हमें वोट देता है और कौन नहीं देता है उसके बाद भी वो बिहार के बारे में सोचते हैं और करते हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच से संबोधित करते हुए ये बाते ललन सिंह ने कही. वहीं, बिहार में हाल ही में संपन्न चार विधानसभा सीटों के उपचुनावों में आरजेडी ने अपनी दो मौजूदा सीटें खो दीं. एनडीए ने चारों सीटों पर जीत हासिल की.
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: बिहार उपचुनाव में NDA सभी सीटों पर कैसे जीता? जीतन राम मांझी ने किया रहस्य उजागर