Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के मद्देनजर एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर लगभग सहमति बन गई है. सीटों का बंटवारा कर दिया गया है. वहीं, इस पर जेडीयू के सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा. झारखंड में एनडीए पूरी तरह एकजुट है.


वहीं, जहरीली शराब कांड पर नेता प्रतिपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. तेजस्वी यादव ऐसे ही बोलते रहते हैं. तेजस्वी यादव और उनके पिता की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.


झारखंड में जेडीयू को मिली दी सीट


झारखंड में बीजेपी 68 सीट पर, ‘ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन’ (आजसू) 10, जनता दल यूनाइटेड दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसकी जानकारी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को दी. बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.






जेडीयू झारखंड में पांव पसारने की कर रही है कोशिश


बता दें कि झारखंड राज्य बनने के बाद हुए पहले चुनाव में जेडीयू के 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे जिसमें से छह विजयी हुए. उस चुनाव में जेडीयू  को चार प्रतिशत वोट मिले थे. इसके बाद जेडीयू के विधायकों की संख्या 2009 के विधानसभा चुनाव में घटकर दो रह गई. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू  ने 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, लेकिन एक भी प्रत्याशी विधानसभा तक नहीं पहुंच सका. 2019 में भी जेडीयू को एक भी सीट नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: शराबकांड पर जीतन राम मांझी ने क्या कहा? इशारों-इशारों में नीतीश सरकार को घेरा