‘गर्भवती महिला और छोटे बच्चों के साथ निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ’, लालू परिवार पर रेड को लेकर ललन सिंह का हमला
Lalan Singh Statement: शनिवार को ललन सिंह के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है. उन्होंने जांच एजेंसियों को पालतू तोता बताया है.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की फैमिली और पार्टी के नेताओं पर सीबीआई और ईडी ने शिकंजा कसा है. शुक्रवार को पटना, दिल्ली, मुंबई में कुल 15 ठिकानों पर रेड हुई. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो चुप्पी साध ली, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को लालू यादव के सपोर्ट में काफी लंबा ट्वीट किया है. सीबीआई, ईडी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जांच एजेंसियों को पालतू तोता कहा जो कि अपने मालिक के आदेश पर कुछ भी कर सकते हैं. कहा कि गर्भवती महिला और छोटे बच्चों को परेशान किया गया, ये देश में पहली बार हुआ है.
‘9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति मिल गई’
ललन सिंह ने ट्वीट नें लिखा कि “नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई, लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया. लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया. साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोतें कुछ भी कर सकते हैं. आगे लिखा कि गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे हैं. अखबार कहता है- 'एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है' जिसका नौकरी से कोई लेना-देना नहीं है”.
देश याद रखेगा
ललन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि “खैर पालतू तोतें अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं, अघोषित आपातकाल जो है. गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है, देश इसको याद रखेगा. दमन चाहे जितना कर लें, 2024 में देश बीजेपी मुक्त होगा”. बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव के कई करीबियों के यहां करीब 10 घंटे से ज्यादा छापेमारी की गई है. यूपी में लालू के समधी समाजवादी नेता जितेंद्र यादव के यहां भी टीम पहुंची थी.
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: CBI की रडार पर तेजस्वी यादव, 11 मार्च को पूछताछ के लिए समन, 4 फरवरी को भी बुलाया गया था