Lalan Singh Targeted Mamata Banerjee: जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बुधवार (28 अगस्त) को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया. पश्चिम बंगाल में मचे बवाल के बीच ललन सिंह ने कहा कि वहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. वहां अराजकता का माहौल है. हम सबको आश्चर्य होता है कि वहां की मुख्यमंत्री महिला हैं और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ जब प्रदर्शन होता है तो वह पानी की बौछार करती हैं. लाठीचार्ज करवाती हैं. आंसू गैस छोड़वाती हैं. 


'जो सीपीएम करती थी वही ममता बनर्जी कर रहीं'


जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया है. वह दिल्ली जा रहे थे. ललन सिंह ने यह भी कहा कि जो पश्चिम बंगाल में पहले सीपीएम करती थी वही अब ममता बनर्जी कर रही हैं. जातीय गणना पर ललन सिंह ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के मुंह पर टेप चिपक जाता है. वह कुछ बोलते नहीं हैं और ममता बनर्जी का साथ देते हैं.






वहीं दूसरी ओर एनडीए को लेकर चर्चा है कि सब कुछ ठीक नहीं है. मोदी सरकार में केंद्रीय चिराग पासवान विरोधियों के सुर में सुर मिला रहे हैं. अब ललन सिंह ने कहा है कि एनडीए बहुत मजबूत है. एनडीए और ताकतवर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय एनडीए का ही है.


बंगाल में आज बीजेपी ने किया 12 घंटे बंद का ऐलान


बता दें कि पश्चिम बंगाल में आज (28 अगस्त) 12 घंटे का बंद बुलाया गया है. बीते मंगलवार को रेप-मर्डर मामले में प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस से झड़प के बाद उन पर लाठीचार्ज एवं और पानी की बौछार की गई थी. बीजेपी ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के बाद कोलकाता में जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मुझे भाई और भतीजा को विधायक-सांसद नहीं बनाना', मुकेश सहनी ने किसे निशाने पर लिया?