पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेरे जाने से नाराज जेडीयू नेता ललन सिंह ने चिराग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ललन सिंह ने बुधवार को चिराग पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग पासवान कालिदास हैं, जिस डाल पर बैठते है उसी को काटते हैं.


ललन ने कहा, " जमीनी स्तर की हकीकत कुछ और है लेकिन उनकी समझ कुछ और है." सरकार की खामियों को उजागर करने के संबंध में उन्होंने कहा कि अच्छी बात है अगर विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. कहावत है ना निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छबाई. तो निंदक जितनी नजदीक रहे बेहतर है. नीतीश कुमार जी उनपर ध्यान नहीं देते  हैं, वो केवल अपना काम करते हैं.


वहीं इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की चुप्पी के सवाल पर उन्होंने कहा, " वो क्यूं चुप हैं वो उनसे पूछिये. हर आदमी के सोचने का तरीका अलग है. कुछ लोग कालिदास होते हैं, जिस डाली और बैठते हैं उसे काटते हैं. मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है उन्हें जो सही लगता है करने और कहने दीजिये."


उन्होंने कहा, " चिराग पासवान ने क्या सवाल खड़ा किया ये वो जानें. जहां तक कोरोना का सवाल है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में बहुत ही सेंसिटिव हैं. आज की तारीख में बिहार में प्रतिदिन 83,000 टेस्ट हो रहा है. इसे अगले तीन दिनों में 1 लाख करने का लक्ष्य है. चिराग ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही 10 राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की है. उसमें सामूहिक रूप से उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए टेस्टिंग को बढ़ाने की जरूरत है, यह तो सामान्य बात है."


ललन ने कहा, " वो देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने कोरोना की स्थिति को देखते हुए जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया. अब पीएम के इस ट्वीट को लेकर चिराज ने बयान दिया है तो वो यह जाने की उनकी कहां पर निगाह है कहां पर निशाना है. लेकिन बिहार में पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग हो रही है. बिहार में जो व्यवस्था की गई है, जो डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बना है उसे जाकर देखिए. सारी व्यवस्था मुकम्मल है."