पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. बिहार में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के जरिए जनता का मूड मिशन दिल्ली के लिए टटोल रहे हैं. इस बीच महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार के सपोर्ट में हैं तो वहीं बीजेपी हमलावर है. बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (Bihar BJP Arvind Singh) ने ललन सिंह (Lalan Singh) के बयान पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि देश में 30 वर्षों तक पीएम की वैकेंसी नहीं है.
अरविंद सिंह ने कहा- "ललन सिंह कह रहे हैं नीतीश कुमार पीएम बनेंगे. मैं कहना चाहता हूं कि आप नीतीश को पीएम बना दीजिएगा. पीएम का मतलब है परमानेंट मेंटल." नीतीश कुमार द्वारा प्रजनन दर पर दिए गए बयान पर अरविंद सिंह ने कहा कि इस तरह का आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. इससे लग रहा है कि नीतीश आधा मेंटल हो गए हैं. नीतीश को इलाज की जरूरत है. ललन और तेजस्वी में नीतीश को पीएम बनाने की क्षमता नहीं है. जनता प्रधानमंत्री को पीएम बनाई हुई है. अगले 30 साल तक बनाए रखेगी.
'नीतीश की योग्यता पर नहीं उठाया जा सकता सवाल'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ललन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश बिल्कुल पीएम पद के लिए सबसे योग्य हैं. नीतीश की क्षमता, योग्यता पर सवाल उठाया ही नहीं जा सकता है. नीतीश का राजनीति में लंबा अनुभव है. इसका लाभ देश को मिलेगा. नीतीश कह चुके हैं कि उनको पीएम उम्मीदवार नहीं बनना, लेकिन वह देश के पीएम बनते हैं तो देश के हित में होगा.
बता दें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यह कहा है कि नरेंद्र मोदी नहीं, नीतीश पीएम बनने के योग्य हैं. ललन सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश की है. यह पहला मौका था जब ललन सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र मुंगेर में पहली बार सार्वजनिक तौर पर नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए बात कही थी.
यह भी पढ़ें- ...तो JDU हो जाएगी कमजोर पार्टी! उपेंद्र कुशवाहा ने यह खुद माना, तेजस्वी को बड़ा मौका?