पटना: इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की कोऑर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee) की दिल्ली में होने वाली बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) शामिल नहीं होंगे. बुधवार (13 सितंबर) को दिल्ली में शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर बैठक होनी है. 14 सदस्यीय कमेटी में जेडीयू से ललन सिंह भी सदस्य हैं. खबर है कि वह अचानक बीमार पड़ गए हैं.


जेडीयू सूत्रों का दावा- हाई फीवर से पीड़ित हैं ललन सिंह


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कल तक जेडीयू के कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे. रविवार (10 सितंबर) को नालंदा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था. जेडीयू सूत्रों का कहना है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है. हाई फीवर है इसलिए दिल्ली में होने वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम दिल्ली के लिए हुए रवाना


बता दें कि जेडीयू से कमेटी में ललन सिंह का नाम था. अब उनकी जगह पर जेडीयू से कौन जाएगा या नहीं जाएगा इस पर पार्टी की ओर से किसी की प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस कमेटी में आरजेडी से तेजस्वी यादव का नाम है. मंगलवार की शाम ही तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


इनके अलावा कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, डीएमके से टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. सीपीआई-एम ने अभी तक समिति के लिए अपनी पार्टी के नेता का नाम नहीं दिया है.


यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: गृह मंत्रालय से CBI को मिले आदेश पर क्या बोले तेजस्वी? नई चार्जशीट को लेकर आई पहली प्रतिक्रिया