पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता ललित नारायण मिश्रा (Lalit Narayan Mishra) के पोते ऋषि मिश्रा (Rishi Mishra) रविवार को आरजेडी (RJD) में शामिल हो गए. कांग्रेस के पूर्व विधायक को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस नेता ने घंटों बंद कमरे में तेजस्वी यादव के आवास पर लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी भोला यादव (Bhola Yadav) और तेजस्वी यादव से बात की, इसके बाद वे कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ-साथ लालू यादव की पार्टी में शामिल हो गए.


नेता के आने से पार्टी को मिलेगी मजबूती


ऋषि मिश्रा के आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ऋषि मिश्रा के आने से मिथिलांचल में पार्टी काफी मजबूत होगी. आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है. आरजेडी के जनाधार लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल विधानमंडल का सत्र चल रहा है. बेरोजगारी, दवाई, सिंचाई फिलहाल राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा है. आज बिहार में विकास की गति थम गई है.


कुव्यवस्था की हद! 200 से अधिक छात्रों का एग्जाम के बाद लिया गया बायोमेट्रिक, अभ्यर्थियों ने धांधली का लगाया आरोप


लाठी के दम पर चल रही सरकार


तेजस्वी यादव ने कहा, " बेरोजगारी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक लड़ाई होगी. मेरिट के बावजूद युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में सरकार को कारण बताना चाहिए कि युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रही है. राज्य में एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जो लगातर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है. लगातार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सरकार लाठी की सरकार है. इसी की बदौलत सरकार चल रही है. 


इधर, पार्टी में शामिल होने ऋषि मिश्रा ने कहा, " आरजेडी से कोई नया रिश्ता नहीं है. आरजेडी सबसे मजबूत पार्टी है. मिथिलांचल में भी आरजेडी अब मजबूत होगी. 


यह भी पढ़ें -


Jehanabad News: मद्य निषेध विभाग की सिपाही परीक्षा में पकड़े गए पांच 'मुन्ना भाई', चीटिंग का जुगाड़ देख चौंक गई पुलिस


Samaj Sudhar Abhiyan: लालू यादव पर CM नीतीश कुमार ने इशारों में साधा निशाना, राबड़ी देवी को लेकर कह दी ये बात