Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में JDU से किसे मिलेगी जगह? संभावित नामों में दो सांसदों की खूब हो रही चर्चा
Lok Sabha Election Result 2024: केंद्र की नई सरकार को लेकर एनडीए के सभी घटक पार्टियां कैबिनेट में जगह को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इस बीच सूचना आ रही है कि जेडीयू से दो मंत्री बन सकते हैं.
![Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में JDU से किसे मिलेगी जगह? संभावित नामों में दो सांसदों की खूब हो रही चर्चा Lallan Singh and Ram Nath Thakur from JDU ministers in Modi cabinet in NDA government Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में JDU से किसे मिलेगी जगह? संभावित नामों में दो सांसदों की खूब हो रही चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/279b4b0e8bcad62ab7c734717858c1a71717829184327624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Modi Cabinet: एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार की शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा. इसको लेकेर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही घटक दलों से बनने वाले मंत्रियों के नाम की भी चर्चो होने लगी है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू में दो नामों पर मुहर लगी सकती है. बताया जा रहा है कि लोकसभा सांसद ललन सिंह और राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर के नामों पर चर्चा चल रही है.
मोदी कैबिनेट में जेडीयू को मिल सकते हैं 2 मंत्री पद
मोदी सरकार पहली बार गठबंधन के सहारे सरकार बनाने जा रही है. इससे पहले दो बार बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत में आई थी. इसको लेकर घटक दलों का महत्व बढ़ गया है. मोदी सरकार में सबसे बड़े घटक दल में सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू और टीडीपी है. जेडीयू को 12 सीट मिले है तो टीडीपी को 16 सीट मिली है. इस हिसाब से ही मंत्री पदों का बंटवारा होगा. जिसमें जेडीयू को 2 मंत्री पद मिलने की बात कही जा रही है.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुटा एनडीए
बता दें कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीट पर जीत दर्ज की और 543-सदस्यीय निचले सदन में बहुमत हासिल किया. भाजपा ने 240 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने राष्ट्रपति को भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के चयन से संबंधित एक पत्र सौंपा. एनडीए नेताओं ने भी अपने समर्थन पत्र सौंपे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. मुर्मू ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. इसकी पृष्ठभूमि में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा.
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे,कहा- 'वे बिहार के नायक के रूप में...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)