पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक समय में बिहार के हर पर्व को अपने अंदाज में मनाने के लिए मशहूर थे. लेकिन, इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव काफी समय से बिहार से दूर हैं. हालांकि, सूबे से दूर होने के बावजूद लालू यादव को गरीब गुरबों की मकर संक्रांति की फिक्र है. यही वजह है कि उन्होंने गरीब गुरबों के लिए इस पर्व को खास बनाने की अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है.
लालू यादव ने पार्टी नेताओं को दिया निर्देश
रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यह निर्देश दिया है कि मकर संक्रांति के दिन पार्टी के सभी सांसद, विधायक, नेता और कार्यकर्ता को गरीब-गुरबों को दही-चूड़ा का भोजन कराएं. इस संबंध में आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
नेता प्रतिपक्ष ने किया रिट्वीट
पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का निर्देश है कि सभी विधायक, नेतागण और कार्यकर्ता मकर संक्रांति के दिन गरीब-गुरबों को दही-चूड़ा का भोज कराएं. इस ट्वीट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी रिट्वीट किया है.
गौरतलब है कि कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए भीड़-भाड़ लगाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लालू यादव के इस फरमान को पार्टी नेता किस तरह निभाते हैं.
ये भी पढ़ें -
इंडिगो मैनेजर मर्डर: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा- हत्यारों की जल्द होगी गिरफ्तारी
इंडिगो मैनेजर की हत्या मामले पर आया CM नीतीश का रिएक्शन, जानें- क्या कहा ?