Lalu Family: बहन मीसा भारती को खास अंदाज में तेज प्रताप यादव ने दी जन्मदिन की बधाई, जानें- क्या कहा
रेलवे भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई ने लालू परिवार के करीब 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान सीबीआई की एक टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी रेड की थी.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों फैमिली को लेकर काफी नर्वस दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में रेलवे भर्ती घोटाले के संबंध में सीबीआई ने लालू परिवार के करीब 17 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इसका विरोध भी देखने को मिला था. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने सीबीआई की छापेमारी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं, अब बड़ी बहन मीसा भारती के जन्मदिन पर भी तेज प्रताप ने काफी इमोशनल पोस्ट किया है.
दरअसल, मीसा भारती का आज रविवार को जन्मदिन है. इसे लेकर तेज प्रताप ने ट्विटर पर मीसा को टैग करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “सबसे प्यारी है मेरी बहना, निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना, मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे. इस दौर में यूं ही आगे बढ़ते रहना. बिहार की शेरनी बेटी, मेरी सबसे प्यारी दीदी, मीसा भारती जी को उनकी जन्मदिवस की हार्दिक बधाई." अपने इस ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने कई तस्वीरें भी साझा की हैं. उनके इस ट्वीट आरजेडी कार्यकर्ता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सबसे प्यारी है मेरी बहना, निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना, मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे
इस दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना।
बिहार की शेरनी बेटी, मेरी सबसे प्यारी दीदी @MisaBharti जी को उनकी जन्मदिवस की हार्दिक बधाई 🥳 pic.twitter.com/VDGUyLdKiK
">
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: केंद्र के बाद क्या बिहार सरकार भी कम करेगी पेट्रोल-डीजल के दाम? नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब
'यादव की ताकत से ब्रह्मांड डोलता है'
गौरतलब हो कि शुक्रवार को रेलवे भर्ती घोटाले मामले की जांच करने सीबीआई की टीम मीसा भारती समेत राबड़ी आवास पर पहुंची थी. लालू परिवार पर एक बार में फिर से हुई छापेमारी ने देशभर में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी. इसी दौरान तेज प्रताप ने छापेमारी को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “यादव की ताकत से पूरा ब्रह्मांड डोलता है, ये हम नहीं, हमारा इतिहास बोलता है. जय यदुवंशी.”
जनशक्ति परिषद बना किया था अलग होने का ऐलान
बता दें कि आरजेडी से विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इस मामले से पहले तब सुर्खियों में रहे, जब उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया और फिर जनशक्ति परिषद के बैनर तले यात्रा शुरू की. ऐसा माने जाने लगा कि लालू के बड़े लाल अब अलग-थलग हो गए हैं, लेकिन सीबीआई की छापेमारी से पहले राज्यसभी चुनाव को लेकर हुई राष्ट्रीय और प्रदेश संसदीय कमेटी की बैठक में शामिल होकर तेज प्रताप ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो अब भी परिवार और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.
ये भी पढ़ें- CBI की रेड के बाद RJD का 'सोशल वार'! तेज प्रताप ने कहा- यादव की ताकत से पूरा ब्रह्मांड डोलता है