Watch: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होगा लालू परिवार, सभी मुंबई के लिए रवाना
Anant Radhika Wedding News: अनंत-राधिका की शादी के लिए कई खास मेहमानों को निमंत्रण मिला है. लालू के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव मुंबई गए हैं.

Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज (12 जुलाई) राधिका मर्चेंट के साथ शादी है. इस शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान बुलाए गए हैं. आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में दोनों बंध जाएंगे. बिहार से भी कई मेहमानों को शादी में बुलाया गया है. शुक्रवार को लालू परिवार इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हुआ.
लालू परिवार से कौन-कौन गया मुंबई?
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव और उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी गई हैं. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव भी पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखीं. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बहुत कुछ नहीं कहा. हालांकि एक लाइन में उन्होंने यह जरूर कहा कि निमंत्रण है उसमें हम लोग जा रहे हैं. शुभकामनाएं हैं. पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती भी अपने परिवार के साथ मुंबई गई हैं. वहीं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस शादी में हिस्सा लेने के लिए गए हैं.
#WATCH | Former Bihar CM and RJD president Lalu Prasad Yadav along with his family leaves for Mumbai from Patna airport to attend the wedding of Anant Ambani-Radhika Merchant. pic.twitter.com/iRCFPsykHa
— ANI (@ANI) July 12, 2024
बड़ी-बड़ी हस्तियों को भेजा गया है न्योता
बता दें कि इस शादी में शामिल होने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. ऐसी खबर आई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रण मिला है. हालांकि वह शादी में शामिल होंगे या नहीं इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं आई थी.
पहले शादी... शुभ आशीर्वाद और फिर रिसेप्शन
बता दें कि इस शादी को लेकर देश-विदेश में चर्चा है. बताया जाता है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की यह शादी तीन दिनों तक चलने वाली है. इसकी शुरुआत आज शुक्रवार (12 जुलाई) को शादी से होगी. इसके बाद कल शनिवार (13 जुलाई) को शुभ आशीर्वाद (आशीर्वाद समारोह) होगा. फिर 14 जुलाई को मंगल उत्सव (शादी का रिसेप्शन) होगा.
यह भी पढ़ें- 'पुल नहीं, भ्रष्टाचार की मीनार...', तेजस्वी यादव बोले- 'NDA सरकार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

