पटना : रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डॉक्टरों ने संतुलित भोजन करने का निर्देश दिया है.डॉक्टरों के अनुसार उनको पूर्ण शाकाहारी भोजन खाने को कहा गया है, वहीं तले भुने खाद्य पदार्थ के अलावा खाने में अतिरिक्त नमक नहीं लेने की भी सलाह दी गई है.
सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि उनकी किडनी की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है लेकिन सही जीवन शैली अपनाकर उसे नियंत्रित किया जा सकता है सख़्ती से डायट का पालन करना उनके लिए अभी बहुत जरूरी है.
बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव के किडनी फंक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रिम्स प्रबंधन के माध्यम से जेल प्रशासन कोर्ट व सरकार सभी को लालू प्रसाद की वर्तमान स्थिति से अवगत करा दिया है. प्रत्येक सप्ताह लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जा रही है.
लालू प्रसाद हार्ट, किडनी, बल्ड प्रेशर, शुगर अर्थराइटिस सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. हर दिन 16 से 18 तरीके की दवाएं लालू यादव को दी जा रही है जिनमें आंख की दवा भी शामिल है.सूत्रों की मानें तो केली बंगला में रहने के दौरान लालू प्रसाद की दिनचर्या व डायट दोनों असंतुलित हो गई थी जिसे दोबारा संतुलित किया जा रहा है