पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. अपने नेती की अगवानी के लिए पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम दिखा. भीड़ का आलम यह था कि एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस को उन्‍हें संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसे देखते हुए लालू के साथ दिल्ली से पटना पहुंची बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) को अलग गाड़ी से राबड़ी आवास निकलना पड़ा. वहीं, लालू यादव को तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने साथ लेकर राबड़ी आवास (Rabri Awaas) पहुंचे.


लालू के बड़े लाल व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में उनका स्वागत किया है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा, "हमारी जुबान गरीबों की, मजलूमों की, अकलियतों की और पिछले पायदान पर खड़े तमाम जनमानसों की बात करता है इसलिए हमें बार-बार डराने की कोशिश की जाती है. लेकिन आश्वस्त रहें क्योंकि हम डरने वाले लोग नहीं हैं. 'माटी के लाल' का स्वागत है."






लालू के बिहार आने पर बढ़ी सियासी हलचल


बता दें कि चारा घोटाले मामले में जमानत मिलने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे और लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. लालू के पटना आने से पार्टी में उत्साह चरम पर है. लालू ऐसे समय पर बिहार आए हैं जब राज्यसभा चुनाव होना है. इसके अलावे जातीय जनगणना का मुद्दा छाया हुआ है. एक जून को इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होने है. ऐसे वक्त में लालू के बिहार आने पर सियासी हलचल भी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें- लालू यादव के पटना पहुंचने पर बोले श्याम रजक, RJD-JDU कभी साथ नहीं आएंगे, जातीय जनगणना पर सरकार का समर्थन