पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है लालू यादव की पार्टी, RJD नेता कर रहे हैं सियासी मुलाकात
आरजेडी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक की आज प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई है. बंगाल में चुनावी गठबंधन और चुनावी रणनीति को लेकर इन दोनो नेताओं से लंबी बात चीत भी हुई है.कल टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ मुलाकात होनी है.
![पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है लालू यादव की पार्टी, RJD नेता कर रहे हैं सियासी मुलाकात Lalu Prasad RJD can fight with Mamata Banerjee in Bengal Assembly Election ann पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है लालू यादव की पार्टी, RJD नेता कर रहे हैं सियासी मुलाकात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/01011733/FotoJet-2021-01-31T194703.417.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना : टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब अपने गठबंधन का दायरा बढ़ाने की कोशिश में जुट गई हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से ममता बनर्जी की पहले से हीं नजदीकी रही है और अब इस बार बंगाल चुनाव में नए गठबंधन की तैयारी भी शुरु हो गई है.
बंगाल चुनाव को लेकर जहां बीजेपी लगातार नए सियासी दांव खेलने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव में चुनावी रणनीति को संभाल रहे प्रशांत किशोर बीजेपी को बंगाल चुनाव में मात देने की जुगत में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने आरजेडी के दो खास सिपहसलार से आज कोलकाता में मुलाकात कर बंगाल की चुनावी रणनीति तय की.
आरजेडी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक की आज प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई है. बंगाल में चुनावी गठबंधन और चुनावी रणनीति को लेकर इन दोनो नेताओं से लंबी बात चीत भी हुई है.एबीपी न्यूज से बातचीत में आरजेडी नेता श्याम रजक ने बताया कि कल हमारी मुलाकात टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ भी होनी है.उन्होने कहा कि प्रशांत किशोर से बातें सकारात्मक रही है, हमलोगों ने कई पहलुओं पर बातचीत की है.
आरजेडी के बंगाल में चुनाव लड़ने के मुद्दे पर आरजेडी नेता श्याम रजक का कहना है कि बंगाल से बीजेपी का नामोनिशान मिटाने के लिए जो भी स्थिति बन पड़ेगी उसके लिए आरजेडी तैयार है. ये वक्त और हालात तय करेंगें कि आरजेडी बंगाल चुनाव में किस दम खम के साथ खड़ी रहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)