पटना: 31 अगस्त और 1 सितंबर को 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. मंगलवार (29 अगस्त) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नरेटी (गर्दन) पर चढ़ने के लिए मुंबई जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की नट्टी को हम लोग पकड़े हुए हैं. जल्दी नरेंद्र मोदी को हटाना है.
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी अगस्त का महीना है और ठीक एक साल पहले इसी महीने में बिहार ने देश की जनता को दिशा दिखाने का काम किया था. हम लोगों ने उसी वक्त एलान किया था कि बिहार में सरकार बनाने के बाद देश के सभी दलों को गोलबंद करेंगे और एक साल के अंदर दो बैठक भी हो गई. पहले लोग कल्पना करते थे कि सभी लोग एक साथ होंगे कि नहीं होंगे लेकिन सारी बातें हो गई हैं. देश की जनता हम हमारे गठबंधन के साथ है.
जाति गणना को लेकर तेजस्वी ने केंद्र पर बोला हमला
वहीं जाति आधारित गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा दायर हलफनामा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ गया. हैरत की बात है कि सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा रात में दायर की जाती है और रात भर में उसको बदल भी दिया जाता है.
तेजस्वी ने कहा कि सवाल यह है कि है आखिर हलफनामा देने की जरूरत क्यों पड़ी? बीजेपी नहीं चाहती थी कि बिहार में जाति आधारित गणना हो. बिहार में आर्थिक रूप से कमजोर कितने लोग हैं इसकी जानकारी मिल पाए यह बीजेपी कभी नहीं चाहती थी. उन्होंने कहा कि हम लोग सर्वेक्षण करवा रहे हैं किस जाति में कितने लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. इस जाति आधारित गणना से कितने लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद उनके लिए फिर योजना तैयार की जाएगी तो यह तो बीजेपी कभी नहीं चाहती है.
यह भी पढ़ें- INDIA Alliance: 'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले बिहार कांग्रेस ने बहुत कुछ बताया, कमेटी और संयोजक पर कही ये बात