लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफल, तेजस्वी ने दिया हेल्थ अपडेट
Lalu Yadav and Rohini Acharya Operation: राहत देने वाली बात है वो ये है कि लालू और रोहिणी दोनों बिल्कुल ठीक हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि रोहिणी आचार्य जैसी बेटी भगवान सबको दे.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) का सिंगापुर (Singapore) में सोमवार को सफल ऑपरेशन हुआ. सबसे पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हुआ. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर यह बड़ी जानकारी दी है. सबसे बड़ी जो राहत देने वाली बात है वो ये है कि लालू और रोहिणी दोनों बिल्कुल ठीक हैं.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के बाद तेजस्वी यादव ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया. बड़ी जानकारी देते हुए कहा- "पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद."
पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2022
डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। 🙏🙏 pic.twitter.com/JR4f3XRCn2
रोहिणी आचार्य जैसी बेटी सबको दें भगवान: जगदानंद
सवाल कि अब आगे क्या होगा तो अभी लालू और रोहिणी दोनों डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. लगातार जांच और बाकी चीजें होंगी. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आएंगे. रोहिणी आचार्य ने किडनी दी है. जगदानंद ने कहा कि भगवान ऐसी बेटी सबको दें.
तेज प्रताप यादव ने भी की पूजा
लालू के लिए रविवार से ही पूजा अर्चना हो रही है. सोमवार को तेज प्रताप यादव ने भी पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक कराया. पिता के लिए लिखा- "बुरी बलाओं से ईश्वर आपको रखे दूर, फिर से स्वस्थ होकर मुस्कुराएं आप, बस यही कामना है मेरी ईश्वर से, जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं आप. जल्दी ठीक हो जाओ पापा Miss u."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी नेता के बयान पर भड़के गुलाम रसूल बलियावी, कहा- हमेशा नशा में रहते हैं गिरिराज सिंह