Bihar Politics: लालू और तेजस्वी ने हिना शहाब से की 'सीक्रेट' मीटिंग, 45 मिनट की बातचीत में क्या कुछ हुआ?
Bihar News: शहाबुद्दीन के निधन के बाद से आरजेडी में अपनी अनदेखी से हिना शहाब नाराज चल रही थीं. इस मुलाकात को बिगड़े संबंध को फिर से मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
![Bihar Politics: लालू और तेजस्वी ने हिना शहाब से की 'सीक्रेट' मीटिंग, 45 मिनट की बातचीत में क्या कुछ हुआ? Lalu Prasad Yadav and Tejashwi Yadav Secret Meeting with Hena Shahab RJD Shahabuddin Siwan ANN Bihar Politics: लालू और तेजस्वी ने हिना शहाब से की 'सीक्रेट' मीटिंग, 45 मिनट की बातचीत में क्या कुछ हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/d13479379f83789269ed49ddaef34c3d1723079645822169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalu Yadav and Tejashwi Secret Meeting with Hena Shahab: सीवान से सांसद रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में बुधवार (07 अगस्त) को 'सीक्रेट' मीटिंग की है. राजधानी पटना स्थित बोरिंग रोड में एक आरजेडी एमएलसी (RJD MLC) के आवास पर लालू-तेजस्वी ने दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से मिलकर बातचीत की है. करीब 45 मिनट तक तीनों के बीच बातचीत हुई है.
बिगड़े रिश्ते को ठीक करने की कोशिश?
अब सबसे बड़ी बात है कि इस मुलाकात के दौरान क्या कुछ बातें हुई हैं? मुलाकात की वजह क्या है? दरअसल, शहाबुद्दीन के निधन के बाद से आरजेडी में अपनी अनदेखी से हिना शहाब नाराज चल रही थीं. इस बार पार्टी ने सीवान से उनको लोकसभा चुनाव में टिकट भी नहीं दिया था. ऐसे में उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया था. वह चुनाव लड़ीं भी और दूसरे नंबर पर रहीं. आरजेडी प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी तीसरे नंबर पर रहे थे. इस मुलाकात को हिना शहाब और लालू परिवार के बीच बिगड़े संबंध को फिर से मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
2025 के चुनाव को देखते हुए कवायद?
इस मुलाकात के चाहे जो भी मायने हों, लेकिन राजनीति में कोई चीज बहुत सीधी नहीं होती है. जब नेताओं की मुलाकात होती है तो जाहिर है राजनीति पर भी चर्चा होती है. इस मुलाकात के दौरान भी राजनीति पर चर्चा हुई होगी क्योंकि हाल ही में लोकसभा का चुनाव हुआ है और सीवान से हिना शहाब ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश भी की. हालांकि वह जीतीं नहीं लेकिन आरजेडी के प्रत्याशी से आगे जरूर रहीं. ऐसे में माना जा रहा है कि सीवान में मुस्लिम वोटों के बिखराव को रोकने और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने कवायद शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बगहा में बदमाशों ने JDU नेता की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)