पटनाआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सदन में दिए गए भाषण और अपने अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उनके किसी भी भाषण को आज उठाकर सुना जा सकता है. एक ऐसा ही वीडियो फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यह वीडियो उस वक्त का है जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार थी. लालू प्रसाद यादव लोकसभा में भाषण दे रहे थे तभी उनकी ममता बनर्जी से बहस हो गई थी.


लालू यादव का ये भाषण 1999 का है. उस दौरान लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी के बीच हुई बहस को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा हो रही थी. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी से कहा- "क्या ये बात सही नहीं है कि रेल मांगा गया था?" इस पर ममता बनर्जी ने जवाब में कह दिया- "नहीं मांगा गया था!" जवाब में फिर लालू ने कह दिया कि- "नहीं मांगा गया था तो नहीं मिलेगा, अब कभी भी." 



'आप बैठिए... नहीं बैठेंगे'


ममता बनर्जी को जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस तरह जवाब दे दिया तो पक्ष-विपक्ष, सदन में मौजूद सभी लोग ठहाका मार हंसने लगे. आगे फिर लालू ने ममता से कहा कि आप बैठिए. इस पर ममता बनर्जी ने कह दिया कि नहीं बैठेंगे. इस तरह लालू यादव आगे बोलते रहे और अपने भाषण में जितनी देर उन्होंने जो कुछ भी कहा उसे सुनकर सदन में बैठे लोग ठहाके लगाते रहे. 


बता दें कि अभी हाल ही में पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई थी. यहां ममता बनर्जी ने लालू परिवार से मुलाकात की थी. लालू से मिलते ही पैर छू कर आशीर्वाद लिया था. अब एक बार फिर से वीडियो को लेकर लालू सुर्खियों में हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: क्या बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की बढ़ेगी तिथि? सुशील कुमार मोदी ने बताई वजह