पटना: डीएमके (DMK) नेताओं की सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर टिप्पणी के बाद पूरे देश जमकर राजनीति बयानबाजी हो रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) लगातार विपक्ष को घेर रही है. साथ ही 'इंडिया' गठबंधन को लेकर भी कई सवाल उठा रही है. वहीं, इस मुद्दे पर आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने गुरुवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ढोंगी है. बीजेपी पागल हो गई है क्योंकि वे कोई भी मुद्दा गढ़ रही है. हम सभी का एक ही मालिक है. परमात्मा से कोई बड़ा नहीं है. एक ही सर्वशक्तिमान है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण विरोधी हैं- लालू यादव
लालू यादव ने कहा कि देश की स्थिति का निराकरण भगवान श्री कृष्ण भगवान करेंगे. 'इंडिया' एक संगठन हम लोगों ने बनाया है. विजयी बिल्कुल हमारी होगी. वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि वे आरक्षण विरोधी हैं. गुरु गोलवलकर ने जो बंच ऑफ थॉट्स में लिखा है वही पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और वही मोहन भागवत कर रहे हैं. यहां भी आरक्षण के खिलाफ बोला जा रहा है और बंच ऑफ थॉट्स में भी लिखा गया है.
उदयनिधि स्टालिन ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि सनातन धर्म पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के दिए गए बयान से देश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवादित बयान सामने आने के बाद मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर बीजेपी और साधु-संत हमलावर हैं. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए. वहीं, इस बयान से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे बुरे फंस गए हैं.