Lalu Yadav: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा पर लालू यादव अपने अंदाज में बोले- 'डर ही सही राजनीति को दलित...'
Karpoori Thakur: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न घोषणा देने की घोषणा के बाद बिहार में खुशी का माहौल है. वहीं, इस पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
पटना: केंद्र सरकार ने स्व. कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) को भारत रत्न देने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद बिहार में उत्साह का माहौल हो गया है. इसको लेकर बिहार में जमकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने इस मुद्दे पर मंगलवार को एक्स पर इशारों में केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि 'डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा'
'ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था'
लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा कि 'मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था. हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठायी, लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा बिहार सरकार ने जातिगत गणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया. डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा.'
कई राजनीतिक दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शताब्दी की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने जननायक को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सादगी की मिसाल माने जाने वाले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित होने के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवन की चर्चा शुरू हो गई है. कर्पूरी ठाकुर की गिनती ऐसे नेता के रूप में की जाती है, जो मुख्यमंत्री रहते हुए अपने लिए एक मकान नहीं बनवा सके. वहीं, इस मौके पर बिहार के सीएम सहित कई राजनीतिक दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.
ये भी पढे़ं: बिहार में कर्पूरी ठाकुर पर क्रेडिट लेने की होड़, मोदी सरकार के फैसले ने निकाली लालू-नीतीश की काट?