पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) एक अरसे से बीमार हैं. उनकी किडनी डैमेज हैं. साथ ही कई बीमारियों से घिरे हैं. सिंगापुर में उनके किडनी ट्रांसप्लांट कराने की प्रक्रिया चल रही. बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) उनकी किडनी डोनर बनेंगी. रोहिणी के पति और लालू यादव के दामाद समरेश सिंह पहले लालू यादव को अपनी किडनी देना चाहते थे, लेकिन वो संभव नहीं हो पाया. इस बात का जिक्र खुद रोहिणी अचार्य ने एबीपी न्यूज़ से किया.
इस कारण नहीं दे पाए समरेश किडनी
ससुर लालू यादव को उनके दामाद समरेश सिंह भी अपनी किडनी देना चाहते थे. उन्होंने सिंगापुर के अस्पताल में टेस्ट भी करवाया था. उनके साथ रोहिणी ने भी टेस्ट कराया था. क्योंकि लालू के दामाद समरेश सिंह को हार्ट प्रॉब्लम है जिसके चलते वो अपनी किडनी डोनेट नहीं कर सकते हैं. ये सारी बातें रोहिणी ने बताई थी. रोहिणी ने कहा था कि पिता लालू प्रसाद यादव से घर में सभी लोग काफी प्यार करते हैं. उनसे अलग तरह का लगाव रखते हैं. कोशिश है कि कैसे भी हो पिता की बीमारियों का सही तरीके से इलाज हो जाए.
कौन हैं समरेश सिंह
रोहिणी के पति समरेश सिंह सिंगापुर में सेटल हैं. वो एक निजी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. पेशे से समरेश सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. समरेश सिंह के पिता रणविजय सिंह एक रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर हैं. साथ ही लालू के अच्छे कॉलेज फ्रेंड भी हैं. साल 2002 में रोहिणी और समरेश की शादी हुई थी. उस वक्त समरेश अमेरिका में जॉब करते थे. लालू यादव की बेटी रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने परिवार के लिए प्यार भरे पोस्ट भी लिखती हैं.
यह भी पढ़ें- Kurhani By Polls 2022: कुढ़नी से केदार गुप्ता करेंगे आज नामांकन, BJP ने बताया- क्यों नहीं की गई घोषणा