पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) शनिवार (10 जून) की देर शाम सिंगापुर से पटना पहुंचीं. रविवार (11 जून) को लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन भी है. रोहिणी आचार्य तो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन अपने पिता को किडनी देने के बाद उनकी काफी चर्चा होने लगी थी. अब पटना आने के बाद एयरपोर्ट पर भी उन्होंने बड़ी बात कही दी. पत्रकारों के सवाल के जवाब में रोहिणी ने कहा कि जो काम उन्होंने किया है वो बेटियों को क्या बल्कि बेटों को भी करना चाहिए. रोहिणी आचार्य के साथ मीसा भारती भी पटना पहुंचीं हैं.


मेरा चार धाम यहीं है: रोहिणी आचार्य


पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने कई सवाल किए. रोहिणी आचार्य ने चलते-चलते कुछ का जवाब भी दिया. एक सवाल के जवाब में रोहिणी ने दिल जीत लेने वाली बात कह दी. रोहिणी आचार्य ने कहा कि लोग चार धाम की यात्रा पर जाते हैं तो मेरा चार धाम यहीं (पिता के पास) है. उन्हीं का दर्शन करने के लिए आई हूं.



'लालू जी का नाम किसी की जुबान से हटा सकते हैं लोग?'


23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है, जिसके लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब एक साल से लगे हुए थे. कई बार तिथि में बदलाव भी हो गया. अब 23 जून की तारीख फाइनल की गई है. इस दौरान विपक्षी एकता से जुड़े सवाल पर भी रोहिणी आचार्य ने जवाब दिया. पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आज भी लालू प्रसाद यादव में वो दम है, क्योंकि विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है और कहा जा रहा है कि लालू अब कमजोर हो गए हैं. इस पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि कैसे कमजोर हो गए हैं? लालू का नाम किसी की जुबान से हटा सकते हैं लोग?


बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं. उनके पिता लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपनी किडनी दी थी. सिंगापुर में ही किडनी ट्रांसप्लांट कराया गया था. किडनी देकर उन्होंने अपने पिता को एक तरह से दोबारा जिंदा किया है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: सासाराम में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, कहा- बिहार का सम्राट मिल गया