Lalu Prasad Yadav: लालू यादव फिर जाएंगे जेल? आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, तेजस्वी यादव का बयान आया
Fodder Scam: तेजस्वी यादव का बयान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आया है. वह गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. यहां मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने पूरी बात कही.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आज शुक्रवार (25 अगस्त) को उनकी जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सीबीआई ने अर्जी दाखिल की है, जिसे मंजूर कर लिया गया है. याचिका में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के फैसले को चुनौती देते हुए लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट सीबीआई के पक्ष में फैसला सुनाता है तो आने वाले दिनों में लालू को फिर जेल जाना पड़ सकता है. इस पर सुनवाई से पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी बयान सामने आया है.
इन सब से कुछ नहीं होने वाला: तेजस्वी
तेजस्वी यादव गुरुवार (24 अगस्त) की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. लालू प्रसाद यादव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर तेजस्वी ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लोग डरने या झुकने वाले लोग नहीं हैं. बार-बार हमें तंग किया जाता है. बीजेपी के लोग आप कह रहे हैं कि अति कर दी है, कई बार जो बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं वह कहते हैं इन सब से कुछ होने वाला नहीं है.
तेजस्वी बोले- हमें न्यायालय पर भरोसा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड में क्या हो रहा है? वह ऑपरेशन यहां भी चल रहा है. हम लोगों को पहले से पता था कि यह सब काम होगा, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. ज्यादा से ज्यादा यह लोग केस बना सकते हैं 2017 में जो बेनामी कहता था वह बेनामी हम लोग जीत गए. हमें न्यायालय पर भरोसा है न्याय होगा.
नितिन गडकरी से मुलाकात करने के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को लेकर ही उनसे बात हुई है. 11-12 साल से कई प्रोजेक्ट फंसे हैं कई और चीजों पर भी बातचीत हुई. बिहार को एक्सप्रेसवे अब तक नहीं मिला इसकी मांग हमने की है. जब वह कैमूर के इलाकों में आए थे तो हमने उनसे मांग की थी कि गोरखपुर से जो बक्सर तक एक्सप्रेस आ रहा है उसे भागलपुर तक कर दिया जाए.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि बिहार में कोई काम नहीं हुआ इसको लेकर तेजस्वी ने कहा 1,75,000 केवल शिक्षा विभाग से बहाली निकाली गई है. इससे पहले पुलिस विभाग में भर्ती निकली. अब हम लोग स्वास्थ्य विभाग में बहाली निकालेंगे. 4-5 लाख नौकरी केवल बिहार दे रहा है. एक राज्य बता दीजिए जहां इतने बड़े पैमाने पर बहाली निकली हो. जो वादे थे 10 लाख नौकरी के वह इसी सरकार में पूरे भी होंगे. हम लोग तेजी से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '…गारंटी देगी सरकार?' जातीय गणना पर सुशील मोदी ने CM नीतीश से पूछे ये सवाल, RJD पर हमला