पटना: बंगराघाट पुल के उद्घाटन को लेकर आरजेडी लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेर रही है. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा था और अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर बंगराघाट पुल के उद्घाटन को लेकर 'कॉर्टून अटैक' किया है. लालू यादव ने ट्विटर पर एक कार्टून ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा, " छप्पर पर फूंस नहीं, ड्योढ़ी पर नाच."
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने जो कार्टून ट्वीट किया है, उसमें सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी नजर आ रहे हैं. कार्टून में सीएम नीतीश कुमार टूटे हुए पुल का उद्घाटन करते दिख रहे हैं, जिसपर सुशील मोदी यह कह रहे हैं, " कस के पकड़ के रखियेगा फीता, तब तक हम इसका भी इल्जाम लालू जी पर लगाने का इंतजाम करते हैं."
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बंगराघाट पुल समेत पथ निर्माण विभाग की 5024 करोड़ रुपये की 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. लेकिन बंगराघाट पुल को लेकर ऐसी खबर है कि उद्घाटन से पहले ही पुल की अप्रोच रोड टूट गई है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा टूटे हुए पुल के उद्घाटन पर कई सवाल उठाए हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीसी कर सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि इतनी क्या जल्दी है कि वो एक के बाद एक पुल का काम पूरा हुए बिना ही पुल उद्घाटन किए जा रहे हैं. अगर कल को कोई हादसा होता है तो क्या उसकी जवाबदेही किसकी होगी. इससे पहले भी सत्तारघाट पुल उद्घाटन के 29 दिन बाद टूट चुका है, फिर भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. उस मामले में अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है और अब तो उन्होंने टूटे हुए पुल का उद्घाटन करके इतिहास रच दिया है.