पटना: बिहार की राजनीति की चर्चा देशभर में होती है. बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की हुई रिहाई के बाद सियासी पारा चढ़ा है तो उधर दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बिहार आने की खबर के बाद हलचल बढ़ गई है. एक तरफ आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए हैं तो वहीं कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव भी शुक्रवार (28 अप्रैल) को पटना पहुंच रहे हैं.


पटना आने से पहले गुरुवार (27 अप्रैल) को यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. दिल्ली में दोनों नेताओं की यह मुलाकात हुई है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा- "आदरणीय लालू जी से एक 'कुशलक्षेम-मुलाकात'." कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने करीब 20 मिनट तक बातचीत की है.



बिहार में तेज हो सकती है सियासत


बता दें कि लालू यादव ऐसे वक्त में आ रहे हैं जब बिहार में आनंद मोहन की रिहाई पर बीजेपी आरजेडी सुप्रीमो पर और नीतीश कुमार पर ही गंभीर आरोप लगा रही है. आज गुरुवार (27 अप्रैल) को ही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने फंसाया, एफआईआर फाड़ कर फिर आनंद मोहन पर एफआईआर करवाई. ऐसे में लालू यादव से पूछें कि आनंद मोहन को फंसाने का काम क्यों किया? अब ऐसे में जब बिहार आ रहे हैं तो सियासी घमासान मचना तय है. बयानबाजी भी जोरों पर होने वाली है.


बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा है कि कहीं कोई खिचड़ी पकाने की तैयारी तो नहीं हो रही. इस सवाल पर कि लालू यादव शुक्रवार (28 अप्रैल) को बिहार आ रहे हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो को 'डायरेक्टर' कह दिया. सम्राट ने कहा कि डायरेक्टर बाहर थे और यहां डमी एक्टर लोग काम कर रहे थे. नीतीश कुमार के सुपर पावर लालू यादव आ ही जाएंगे बिहार में तो क्या हो जाएगा. 


आनंद मोहन नहीं आए सामने


वहीं दूसरी ओर आनंद मोहन की रिहाई तो गुरुवार की सुबह 6.15 में हो गई लेकिन वह सामने नहीं आए. इसको लेकर भी सियासत तेज है कि आखिर आनंद मोहन की रिहाई इस तरह क्यों की गई? सरकार का कोई आदेश था? सूत्रों के अनुसार कहा तो यह भी जा रहा है कि आनंद मोहन के स्वागत की तैयारी थी लेकिन पटना से जेडीयू के एक बड़े नेता का फोन गया उसके बाद सारा प्लान बदल गया. बिहार में आनंद मोहन को लेकर राजनीति गर्म है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार BJP का आया 'क्लियर कट' स्टेटमेंट, सम्राट चौधरी ने बता दिया 'टारगेट'