Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के अलग होने पर लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी बोलीं- 'तेजस्वी के नेतृत्व...
महागठबंधन टूटने के बाद लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
![Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के अलग होने पर लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी बोलीं- 'तेजस्वी के नेतृत्व... Lalu Prasad Yadav Daughter Raj Lakshmi Yadav reacted on Tejaswi Yadav ahead of Bihar Political Crisis Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के अलग होने पर लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी बोलीं- 'तेजस्वी के नेतृत्व...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/0d95d815261edd89df3df6573682503c1706432534663124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Lakshmi Yadav Reacted on Tejaswi Yadav: महागठबंधन टूटने के बाद लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए एक पोस्ट लिखा है और कहा है कि बिहार को प्रगति और विकास की ओर लेकर जाने के लिए बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है. वे हमारा साथ जरूर देंगे.
लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'बिहार को प्रगति और विकास की ओर लेकर जाने के लिए बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है वो हमारा साथ देगी क्योंकि तेजस्वी के नेतृत्व ने ये साबित किया कि विकास के साथ सामाजिक न्याय को भी मज़बूत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाई आप पर गर्व है. '
हमारा संघर्ष जारी रहेगा । धन्यवाद @yadavtejashwi बिहार को प्रगति और विकास की ओर लेकर जाने के लिए… बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है वो हमारा साथ देगी क्योंकि तेजस्वी के नेतृत्व ने ये साबित किया कि विकास के साथ सामाजिक न्याय को भी मज़बूत कर सकते हैं
— Raj Lakshmi Yadav راج لکشمی (@Rajlakshmiyadav) January 28, 2024
Proud of you brother
जिया हो… pic.twitter.com/2cdhgqnX4c
बिहार में आज शाम पांच बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण
बिहार में आज शाम पांच बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नई सरकार के में कुल आठ मंत्री होंगे. इसमें जेडीयू कोटे से तीन, बीजेपी के कोटे से तीन, हम के कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री बनेंगे. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन भी मंत्री बनेंगे.
तेज प्रताप यादव ने कही ये बात
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा कि 'जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का'
ये भी पढ़ें-
बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर तेजप्रताप यादव का बड़ा हमला, कहा- 'रंग बदलने की रफ्तार से तो...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)