पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) लगातार बीमार चल रहे हैं. इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना था और बीते मंगलवार को वो सिंगापुर (Singapore) के लिए रवाना हुए थे. सिंगापुर पहुंचने के बाद वहां उनकी रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) रिसीव करने के लिए खुद एयरपोर्ट पहुंचीं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका रिएक्शन साफ झलक रहा है.


वीडियो में दिख रहा है कि लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर निकल रहे हैं. इससे पहले वो कई दिनों तक एम्स में भर्ती रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को वीडियो शेयर करने के साथ रोहिणी ने पिता के लिए प्यार भरा मैसेज भी लिखा. रोहिणी आचार्य ने लिखा- "जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है.."






यह भी पढ़ें- Bihar News: कमल किशोर मंडल से मिलिए, जहां गार्ड थे वहीं बने सहायक प्रोफेसर पर योगदान से रोका, जानें मामला


पिता को देखकर रोहिणी ने किया प्रणाम


रोहिणी आचार्य जब अपने पिता को रिसीव करने के लिए सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंचीं तो उनकी खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी. कुछ देर तक वो बाहर अपने पिता का इंतजार करती रहीं. जब लालू प्रसाद को देखा कि वो व्हीलचेयर पर अंदर से आ रहे हैं तो वे काफी खुश दिखीं. पिता के आने बाद उन्होंने सबसे पहले उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 


बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी सिंगापुर में ही रहती हैं. आरजेडी सुप्रीमो किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. लालू की दोनों किडनी करीब 75 प्रतिशत डैमेज है. सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के खुला अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा था कि वह इलाज के लिए मंगलवार को सिंगापुर जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: छठ पूजा कब है? जानिए नहाय खाय और खरना की सही तिथि, अर्घ्य का समय भी देखें