Lalu Yadav Health Updates: लालू यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली AIIMS में कराया गया था भर्ती
बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार आने के बाद आनन फानन लालू को एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां वे आईसीयू में एक्सपर्ट डॉक्टरों की देख-रेख में रहे.
![Lalu Yadav Health Updates: लालू यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली AIIMS में कराया गया था भर्ती Lalu Prasad Yadav Discharged from Delhi AIIMS Hospital Check Health Updates ann Lalu Yadav Health Updates: लालू यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली AIIMS में कराया गया था भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/0ae5bf19541003923927ddf7b8f985e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज के बाद वे अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे. बता दें कि बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार आने के बाद आनन फानन लालू को एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां वे आईसीयू में एक्सपर्ट डॉक्टरों की देख-रेख में रहे. हालांकि, अब तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.
राबड़ी देवी ने कही थी ये बात
मालूम हो कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) दिल्ली गई थीं. दिल्ली जाते वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बताया था कि लालू यादव की तबीयत अधिक खराब है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं. वहां जाने के बाद ही स्थिति की बेहतर जानकारी मिल पाएगी. इस दौरान उनके साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी मौजूद थे. वे अपनी मां को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे भी जल्द ही दिल्ली जाएंगे.
लालू यादव ने कही थी ये बात
बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. बीते दिनों वे बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिहार आए थे, जहां उन्होंने पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. हालांकि, चुनाव में हार के बाद वे दिल्ली रवाना हो गए थे. उस वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वे इलाज कराने दिल्ली जा रहे हैं. इस बीच उनके किडनी ट्रांसप्लांट की खबर भी समाने आ रही थी.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)