पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने अलग-अलग अंदाज और अलग-अलग तरह के बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लालू प्रसाद यादव अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं लेकिन एक वीडियो सामने आया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इंस्टाग्राम पर पिता लालू प्रसाद यादव का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. खेल के साथ-साथ मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं.


तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (28 जुलाई) को वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक पुराना गाना 'ढल गया दिन, हो गई शाम, जाने दो…', बज रहा है. वीडियो में लालू प्रसाद यादव आराम से बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने पिता लालू का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- "डरना नहीं सीखा, झुकना नहीं है, लड़ा है, लड़ेंगे जेल से नहीं डरेंगे और आखिर में जीतेंगे."



विरोधियों को तेजस्वी यादव ने दिया मैसेज?


तेजस्वी यादव ने वीडियो के साथ पोस्ट में जो लाइन लिखी है उससे स्पष्ट है कि वह विरोधियों को क्या मैसेज देना चाह रहे हैं. बता दें कि लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई से लेकर ईडी तक के मामले चल रहे हैं. लालू और उनका परिवार लगातार इस बात को कहता रहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को दुरुपयोग कर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है. अब तेजस्वी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि केंद्र सरकार को जो हथकंडा अपनाना है अपना ले, लेकिन लालू और उनका परिवार डरने वाला नहीं है. आखिर में जीत उनकी ही होने वाली है.


कुछ महीने पहले ही अस्वस्थ होने के बाद भी लालू प्रसाद यादव जीप चलाते देखे गए थे. बता दें कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. हालांकि अभी वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं. जैसे-जैसे सुधार हो रहा है वो सक्रिय राजनीतिक में एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे. इसके बाद बेंगलुरु में हुई दूसरे चरण की बैठक में भी वो शामिल हुए थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल के विस्तार में फंस रहा पेंच! कहीं INDIA कनेक्शन तो नहीं? CM नीतीश खेल रहे 'गेम'?