लालू यादव ने दी कांग्रेस को टेंशन! कहा- 'ममता बनर्जी को दे दिया जाए INDIA गठबंधन का नेतृत्व'
Lalu Yadav Support Mamata Banerjee: लालू प्रसाद यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से नहीं होगा. पढ़िए और क्या कुछ कहा है.
Lalu Prasad Yadav: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हाल ही में इंडिया गठबंधन (INDIA Block) के नेतृत्व की इच्छा जाहिर की थी. उसके बाद से लगातार सियासत हो रही है. कांग्रेस इसके समर्थन में नहीं है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी का साथ दे दिया है. मंगलवार (10 दिसंबर) को आरजेडी सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत में बड़ी बात कह दी. लालू के बयान से कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है.
पत्रकारों ने सवाल किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व पर कांग्रेस आपत्ति जता रही है. इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से नहीं होगा. फिर पूछा गया कि क्या इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे दिया जाए? इस पर लालू यादव ने कहा कि हां दे दिया जाए.
तेजस्वी ने कहा- 'मिलजुलकर लेना है फैसला'
इससे पहले लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी के समर्थन को लेकर बयान दे चुके हैं. तेजस्वी ने इस संबंध में रविवार (08 दिसंबर) को कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि सब लोगों को मिलजुलकर फैसला लेना है. किसी के नाम पर कोई विचार नहीं किया गया है. सब लोग बैठेंगे तभी हो ये निर्णय हो सकता है. हमारी समझ से इंडिया गठबंधन में जितने लोग हैं या जितने सीनियर लीडर हैं उसमें कोई भी आए तो किसी को आपत्ति नहीं है.
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD chief Lalu Yadav says, "... Congress's objection means nothing. We will support Mamata... Mamata Banerjee should be given the leadership (of the INDIA Bloc)... We will form the government again in 2025..." pic.twitter.com/lFjXGkKrPm
— ANI (@ANI) December 10, 2024
गिरिराज सिंह ने लालू के बयान पर क्या कहा?
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जैसे ही ममता बनर्जी का साथ दिया तो बीजेपी भड़क गई. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव तो शुरू से मतलबी रहे. पहले सोनिया गांधी के आंचल में खेला और अब लग रहा है तब दूसरे आंचल में जाएंगे, लेकिन कौन ममता बनर्जी? वही ममता बनर्जी जो बंगाल को बांग्लादेश बना रही हैं. पहले वो रोहिंग्या मुसलमानों को चिह्नित करके बाहर करें. बांग्लादेशियों को बाहर करें. ममता बनर्जी का चेहरा मुस्लिम परस्त और देशविरोधी है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का बयान, CM पर कसा तंज, बोले- 'नैन सेंकने जा रहे'