पटनाः आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं. उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. यही वजह है कि अब उन्हें एम्स (AIIMS) के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी बेटी डॉ. मीसा भारती (Dr. Misa Bharti) स्वास्थ्य को लेकर लगातार अपडेट दे रही हैं. इस बीच शरद यादव (Sharad Yadav) ने भी एम्स पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है.


सोमवार को शरद यादव ने मुलाकात की है. उन्होंने ट्वीट कर तस्वीर भी शेयर की है. स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी है. बताया है कि लालू यादव पहले से बेहतर हैं. वो रिकवर भी कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "हमारे मित्र लालू प्रसाद यादव जी का कुशलक्षेम जानने एम्स पहुंचा. यह अत्यंत खुशी की बात है कि करोड़ों लोगों की दुआओं की बदौलत वह अब पहले से काफी बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं."






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री राम सूरत राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 17 साल से राजस्व व भूमि सुधार विभाग पर BJP का कब्जा


पारस के बाद एम्स में चल रहा लालू का इलाज


बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तीन जुलाई को राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे. इसके बाद उन्हें एक क्लिनिक में परिजन लेकर गए जहां कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया गया था. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इसके बाद तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जब सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया है जहां वे भर्ती हैं.


लालू प्रसाद यादव की किडनी 20 फीसद ही काम कर रही है. उन्हें डायलिसिस की जरूरत भी पड़ती है. पिछले दिनों भी लालू यादव की डायलिसिस की गई थी. इसके बाद से उन्हें राहत मिली है. 


यह भी पढ़ें- Nawada News: मानसून की दगाबाजी ने नवादा के किसानों की बढ़ाई चिंता, बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ने लगीं दरारें