पटनाः उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो चुका है लेकिन बिहार में सियासत जारी है. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार के जाने के बाद विपक्ष को बीते कई दिनों से एक नया मुद्दा मिल गया है. पिछले दिनों नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पीएम मोदी (PM Modi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री दोनों हाथों को जोड़कर और झुक कर खड़े हो गए थे. इसको लेकर आरजेडी (RJD) ने पटना में अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है.


पटना में आरजेडी कार्यालय के साथ-साथ राबड़ी आवास के बाहर भी पोस्टर को लगाया गया है. पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को हाल में आई फिल्म 'पुष्पा' (Film Pushpa) के एक डायलॉग से जोड़कर बनाया गया है. लालू यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है- 'मैं झुकेगा नहीं'. यह पुष्पा फिल्म का डायलॉग है जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. 


यह भी पढ़ें- In Pics: 'हाफ मैराथन दौड़' में पटना पहुंचे मिलिंद सोमन की तस्वीरें देखें, जानें महिला और पुरुष प्रतिभागियों में कौन बना विजेता


नीतीश कुमार और पीएम मोदी की भी तस्वीर 
इस पोस्टर में लालू के ऊपर हुई सीबीआई और ईडी जांच के अलावा दिखाया गया है कि कैसे बीजेपी वाले तीर और भाला फेंक रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने झुक कर अभिनंदन कर रहे हैं. इस तस्वीर को भी लगाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से आरजेडी ने यह बताने की कोशिश की है कि कुछ भी हो जाए लेकिन लालू झुकेंगे नहीं. 


इस पोस्टर को लगाने वाले आरजेडी नेता प्रेम कुमार हैं. उनकी ओर से इस पोस्टर को लगवाया गया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि लालू यादव कभी किसी के सामने झुके नहीं. किसी परिस्थिति में घुटने नहीं टेके लेकिन नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री के सामने झुक गए. 


यह भी पढ़ें- Attack on Nitish Kumar: नीतीश कुमार पर हुए 'हमले' को लेकर आज बंद रहेगा बख्तियारपुर बाजार, आक्रोश में व्यवसायी