लालू यादव के खिलाफ जेल मैनुअल उल्लंघन केस में हुई सुनवाई, HC ने जेल प्रबंधन से मांगा जवाब
जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में अदालत ने सरकार के अधिवक्ता को नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत के आदेश को हल्के में नहीं लेने का भी निर्देश दिया.

पटना : चारा घोटाले के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा जेल मैनुअल के उल्लंघन मामले में झारखंड हाईकोर्ट में माननीय न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत में एक बार फिर से जेल प्रबंधन और गृह विभाग से जवाब मांगा है.
इसके साथ ही अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तिथि अदालत ने निर्धारित की है. पूर्व की सुनवाई में भी अदालत के द्वारा जेल अथॉरिटी से जवाब तलब किया गया था. पिछली सुनवाई के दौरान जेल अथॉरिटी द्वारा दिए गए जवाब से कोर्ट ने असंतुष्टि जाहिर की थी. इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर से अदालत ने जेल प्रबंधन और गृह विभाग से जवाब तलब किया है.जेल आइजी के रिपोर्ट को पुनः एप्रुवल के साथ गृह एवं आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव को शपथपत्र के माध्यम से ज़बाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बिंदु पर रिम्स से पुनः ज़बाब दाखिल करने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है.अदालत ने सरकार के अधिवक्ता को नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत के आदेश को हल्के में नहीं लेने का भी निर्देश दिया, मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी.
इनपुट-चंदन सिन्हा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

