लालू यादव की जेल मैन्युअल उल्लंघन मामले की सुनवाई लंबे समय तक टली, कोर्ट ने रिम्स के रिपोर्ट पर जताई संतुष्टि
देवर्षि मंडल ने बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने मामले को लॉन्ग टाइम के लिये पोस्ट कर दिया है. मामले में दोबारा सुनवाई कब होगी के सवाल पर उन्होंने बताया कि समझ लीजिये ये मामला अब समाप्त हो चुका है.
रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल मैन्युअल उल्लंघन मामले में शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान आईजी प्रिजन ने कोर्ट के समक्ष एसओपी पेश किया. वहीं, रिम्स निदेशक द्वारा लालू यादव की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट पेश की गई. कोर्ट में देर से रिपोर्ट पेश करने के लिए रिम्स निदेशक ने कोर्ट से माफी भी मांगी.
रिम्स की रिपोर्ट पर कोर्ट ने जताई संतुष्टी
इधर, सभी रिपोर्ट को देखने के बाद कोर्ट ने संतुष्टि जाहिर करते हुए तत्काल मामले में सुनवाई लंबे समय तक स्थगित कर दी है. इस संबंध में लालू यादव के वकील देवर्षि मंडल ने बताया कि आज की सुनवाई में स्टेट के वकील ने अपना पक्ष रखा. साथ ही आइजी प्रिजन द्वारा एसओपी सौंप दिया गया. वहीं, रिम्स निदेशक ने भी लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है.
लालू यादव के वकील ने कही ये बात
देवर्षि मंडल ने बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने मामले को लॉन्ग टाइम के लिये पोस्ट कर दिया है. मामले में दोबारा सुनवाई कब होगी के सवाल पर उन्होंने बताया कि समझ लीजिये ये मामला अब समाप्त हो चुका है. अब अगर इस पर हमलोग या सीबीआई आईए डालती है, तो ही मामले में सुनवाई होगी.
उन्होंने बताया कि कोर्ट ने आज भी पूछा कि लालू यादव की तबीयत कैसी है? इसके जवाब में उन्हें बताया गया कि अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि रिम्स द्वारा जो रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है, उसमें उनके टेस्ट के बारे और जो मेडिकल टीम बनाई गई थी, जिसके कहने पर उन्हें एम्स भेजा गया था, उसकी जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की 'प्रॉक्सी' पर CM नीतीश ने जताई आपत्ति, सदन में कही ये बात बिहार: सरकारी कार्यक्रमों में मंत्री की जगह उनके भाई लगा रहे हाजिरी, सवाल पूछने पर कह रहे ये बात