पटना: लालू यादव के बहुचर्चित जेल मैनुअल से जुड़े मामले को लेकर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट से जवाब के लिए समय मांगा है. सरकार द्वारा समय मांगे जाने पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारिख मकर्रर कर दी है जिसके अनुसार 8 जनवरी को सरकार अपना पक्ष रखेगी. आज हुई सुनवाई न्यायधीश अपरेश कुमार सिंह के कोर्ट में हुई.
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव के ठीक पहले इस पद पर अपने दल के नेता को काबिज कराने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियों के वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया और सवाल यह उठने लगे कि जेल में रह कर कोई बाहर कैसे बात कर सकता है.
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाकर एक याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने रिम्स के केली बंगले और पेईंग वार्ड में लालू यादव की किस किस से मुलाकात हुई थी, इसको लेकर रिम्स और जेल ऑथरिटी से रिपोर्ट मांगी गई थी. आज सुनवाई के दौरान सरकार ने जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा है. अब अगल सुनवाई 8 जनवरी को होगी.