Lalu Yadav Kidney Transplant : सिंगापुर में लालू के ऑपरेशन की चल रही तैयारी, इस दिन हो सकता किडनी ट्रांसप्लांट
Lalu Prasad Yadav: बीते शुक्रवार को लालू सिंगापुर गए हैं. उनके साथ पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा भी पहुंची हैं.
![Lalu Yadav Kidney Transplant : सिंगापुर में लालू के ऑपरेशन की चल रही तैयारी, इस दिन हो सकता किडनी ट्रांसप्लांट Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant Date To Be Fixed Soon in Singapore Daughter Rohini Acharya Donating Her Kidney Lalu Yadav Kidney Transplant : सिंगापुर में लालू के ऑपरेशन की चल रही तैयारी, इस दिन हो सकता किडनी ट्रांसप्लांट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/a6b6fb4d5726e48f6027c96b608b39d51669792452675576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के लिए सिंगापुर में हैं. इस ऑपरेशन की डेट को लेकर असमंजस जारी है. सिंगापुर के अस्पताल में लालू यादव का टेस्ट कराया जा रहा है. बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी दे रही हैं. कयास लगाए जा रहे कि किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत दिसंबर की फर्स्ट वीक में हो सकती है. ऑपरेशन के पहले तेजस्वी यादव की भी सिंगापुर जाने की खबरें हैं.
इस दिन हो सकता ऑपरेशन
बीते शुक्रवार को ही लालू यादव सिंगापुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी ने उनको रिसीव किया. लालू के साथ पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी पहुंची हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पांच दिसंबर से लालू की किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत हो सकती है. हालांकि अभी परिवार की ओर से कोई कंफर्म डेट नहीं मिली है. हालांकि सिंगापुर के अस्पताल में लालू के तमाम टेस्ट और चेकअप कराए जा रहे. लालू यादव की दोनों किडनी डैमेज हैं. साथ ही वह कई प्रकार की अन्य बीमारियों से भी घिरे हैं. उनका परिवार इलाज का खास ध्यान रख रहा.
रोहिणी का गुस्सा
बेटी रोहिणी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और पिता को लेकर पोस्ट शेयर करती हैं. मंगलवार को भी उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर चल रही कई खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए लोगों को करारा जवाब दिया है.
किसी के त्याग का उपहास उड़ाना ये इंसान का काम नहीं बल्कि मानवता के भूखे भेड़ियों का काम है..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 29, 2022
किसी भी अनर्गल अफवाह पर न जाएं. यह पिता के प्रति समर्पण है.
हम किडनी खरीदने - बेचने वाले लोग नहीं हैं.
हम पिता के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले लोग हैं.
वाहियात बात फैलाने से बाज आइए.
रोहिणी ने लिखा कि “किसी के त्याग का उपहास उड़ाना ये इंसान का काम नहीं बल्कि मानवता के भूखे भेड़ियों का काम है.किसी भी अनर्गल अफवाह पर न जाएं. यह पिता के प्रति समर्पण है. हम किडनी खरीदने - बेचने वाले लोग नहीं हैं. हम पिता के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले लोग हैं. वाहियात बात फैलाने से बाज आइए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'मेरी बेटी की कोई गलती नहीं… मत करो टारगेट', LIVE आकर खेसारी लाल ने राजपूत समाज से पूछी ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)