Lalu Prasad Yadav Nephew Nagendra Rai: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. आकाश गौरव नाम के एक व्यक्ति ने नागेंद्र राय पर तीन करोड़ की रंगदारी मांगने और पटना छोड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसे मरवाने की धमकी भी दी गई है. इसको लेकर आकाश गौरव ने पीरबहोर थाने में नागेंद्र राय के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है.
वहीं मामले को लेकर नागेंद्र राय ने झूठ बोलने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि आकाश गौरव ने मुझसे ही पैसा लिया है और लौटा नहीं रहा है. हम अपना पैसा मांगते हैं तो मुझपर झूठा आरोप लगाने के लिए थाने में पहुंच जाता है.
आकाश गौरव ने लगाए गंभीर आरोप
आकाश गौरव की शिकायत के अनुसार वे 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में थे. इस दौरान नागेंद्र राय ने उन्हें कॉल कर उन्हें गालियां दी और कहा कि तुम परिवार के साथ बिहार से चले जाओ और तीन करोड़ रुपये दो, ऐसा नहीं करोंगे तो तुम्हें परिवार सहित जान से मरवा दूंगा. 13 दिसंबर को फिर नागेंद्र ने कॉल किया, जब उन्होंने कॉल नहीं उठाया तो 5-7 हथियारबंद अज्ञात लोगों को उसे घर से उठाने के लिए भेज दिया. आकाश के अनुसार नागेंद्र राय की धमकियों की वजह से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है. आकाश के अनुसार उन्होंने नागेंद्र के खिलाफ पुलिस को कई सबूत भी दे दिए हैं.
पहले भी कई मामलों में आया नागेंद्र राय का नाम
इससे पहले सरकारी अफसर से मारपीट के मामले में भी नागेंद्र राय का नाम सामने आया था. कई आपराधिक मामले भी उनके खिलाफ दर्ज हुए थे. एक बिल्डर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और डराने की नीयत से फायरिंग करने के अलावा एक आईएएस अफसर को धमकाने का भी आरोप लगा था.
यह भी पढ़ें: पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय ढेर, एक पुलिस जवान को भी लगी गोली