पटना: आरजेडी कार्यालय के विस्तार को लेकर पार्टी को जमीन मिली है. शनिवार (26 अगस्त) को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पार्टी दफ्तर पहुंचे. नई जमीन का जायजा लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे कम जगह राष्ट्रीय जनता दल के पास ही थी. काफी समय पहले ही विस्तार की मांग की गई थी. नियम के अनुसार हमें जमीन मिली है. बगल के प्लॉट का सही उपयोग होना चाहिए इस वजह से हमें जमीन मिली है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया.
चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी और कहा था कि लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब कोर्ट का मामला है. लालू यादव की दवा चल रही है. उन्होंने प्रॉपर तरीके से बैडमिंटन नहीं खेला, बस मनोरंजन के लिए खेला था. डॉक्टर ने भी कहा है कि परहेज करना है. यह जरूरी नहीं कि हर बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भेज दिया जाए. कुछ लोग परहेज भी करते हैं. हालांकि सीबीआई की याचिका पर सुनवाई 17 अक्टूबर के लिए टाल दी गई है.
बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव
इस सवाल पर कि बीजेपी का आरोप है कि सरकार काम नहीं कर रही है इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह भूल रहे हैं कि केंद्र में सरकार एनडीए की है. बीजेपी की ओर से दो करोड़ रोजगार की बात की गई थी उसका क्या हुआ? यहां तो पांच लाख लोगों की सरकारी नौकरी चार ही डिपार्टमेंट से तय हो गई है. देश भर के किसी भी राज्य से ज्यादा शिक्षक की बहाली हमारे यहां निकली. हमने 10 लाख नौकरी की बात की थी उसको हम पूरा करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बिहार नंबर वन पर है. डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर जीडीपी में हम लोग डबल डिजिट पर हैं. देश की स्थिति देख ली जाए. कुछ दिनों में नेपाल से भी पीछे हो जाएंगे. बीजेपी के राज्य में डेवलपमेंट के मामले में वह लोग न ही बोलें तो ज्यादा बेहतर है.
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: केंद्र सरकार पर गजब भड़के लालू यादव, कहा- 'लगता है खैरात दे रहे...', जातीय गणना पर बड़ा बयान