Lalu Prasad Yadav Reaction on Law and Order: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. सोमवार (22 जुलाई) को लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में निशाना साधा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में सरकार से अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है.
स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए हैं लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य जांच के लिए सोमवार को पटना से दिल्ली गए हैं. उधर लालू यादव से पहले उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार भी बिहार में बढ़ते अपराध, पेपर लीक और लगातार गिर रहे पुल-पुलियों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. कई बार उन्होंने अपने एक्स हैंडल से क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. अब लालू यादव ने भी नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार को बढ़ते अपराध पर घेरा है.
बिहार में जंगलराज है, गुंडाराज है: राबड़ी देवी
बता दें कि आज सोमवार से ही बिहार विधानमंडल में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. पांच दिनों तक यह सत्र चलेगा. आज पहले दिन अनुपूरक बजट पेश होगा. ऐसे में बिहार विधान परिषद की नेता विरोधी दल राबड़ी देवी आरजेडी सुप्रीमो के साथ दिल्ली नहीं गईं. उन्होंने भी सरकार पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में माफिया का राज है, बिहार में जंगलराज है, गुंडाराज है.
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार विधान परिषद के सभापति के लिए हम लोगों ने अवधेश नारायण सिंह का समर्थन किया है. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर यह भी कहा कि आज सत्र का पहला दिन है. हाउस (सदन) में अपराध पर आगे बोलेंगे.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा गृह विभाग', सदन के बाहर सरकार पर हमलावर हुए विपक्ष के नेता