पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) कई महीनों बाद 11 फरवरी शनिवार को भारत लौट रहे हैं. दिसंबर 2022 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. शुक्रवार को ही बेटी रोहिणी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी. शनिवार को रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने फिर से एक दो से तीन सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लालू यादव एयरपोर्ट पर देखे जा सकते हैं. वीडियो सिंगापुर एयरपोर्ट का हो सकता है. लालू कुछ ही देर में वतन वापसी करेंगे. वीडियो के साथ रोहिणी ने लालू यादव की तस्वीर भी ट्वीट की है.


भारत वापसी होने के साथ साथ शनिवार को लालू प्रसाद यादव ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहे हैं. देखा जाए तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली दफे लालू भारत लौट रहे हैं. लोग ट्वीट के जरिए उनकी पुरानी बातें और पुराने बयान शेयर कर रहे हैं. लालू लोगों के बीच काफी लोकप्रिय नेता रहे हैं. लोग उनके तरह तरह के वीडियो ट्वीट में पोस्ट कर रहे हैं.


रोहिणी की भावुक अपील


इधर, बेटी रोहिणी आचार्य शुक्रवार से ही पिता के लिए भावुक अपील कर रही हैं. शनिवार को फिर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “करबद्ध निवेदन है. आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें, एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी.



किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार भारत आ रहे लालू


रोहिणी ने देश की जनता से फिर एक बार भावुक अपील करते हुए पिता का ख्याल रखने की बात कही है. लालू यादव के साथ वीडियो में रोहिणी और मीसा भारती भी दिख रही हैं. हालांकि लालू फिलहाल दिल्ली जा सकते हैं. वह बिहार कब लौटेंगे इस बात की कोई पुष्टि नहीं है. सिंगापुर में पांच दिसंबर को लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. बेटी रोहिणी आचार्य डोनर थीं. इसके बाद से ही आरजेडी सुप्रीमो बेच रेस्ट पर थे. वो कई महीनों से बेटी के घर सिंगापुर में ही थे. अब वह भारत लौट रहे हैं.



हालांकि देखा जाए तो उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक नहीं है. फिलहाल उनको कई तरह की सावधानी बरतनी होगी. बिहार की राजनीति में उथल पुथल भी है. इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे कि अब महागठबंधन में फिर से नई गतिविधियां हो सकती है. लालू को फिलहाल कई मामलों पर डिसीजन भी लेना है. साथ ही 2024 लोकसभा और 2025 बिहार चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार करनी है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: मौत का मंजर! गया में ट्रेन पकड़ने के लिए मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार करने लगी महिला, ट्रेन खुल गई, फिर जो हुआ...