Lalu Yadav: मनोज झा के 'ठाकुरों' वाले बयान पर लालू प्रसाद यादव का आया रिएक्शन, कहा- 'सही बात बोले...'
Manoj Jha Row: ठाकुरों पर दिए गए मनोज झा के बयान बिहार में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस पर गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी.
![Lalu Yadav: मनोज झा के 'ठाकुरों' वाले बयान पर लालू प्रसाद यादव का आया रिएक्शन, कहा- 'सही बात बोले...' Lalu Prasad Yadav reaction on RJD leader Manoj Jha statement about Thakurs Lalu Yadav: मनोज झा के 'ठाकुरों' वाले बयान पर लालू प्रसाद यादव का आया रिएक्शन, कहा- 'सही बात बोले...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/9ae8395359bffacbe02f4abb6d9f792b1695906702379624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी (RJD) से राज्यसभा सदस्य मनोज झा (Manoj Jha) द्वारा सदन में एक बयान को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. बिहार सहित पूरे देश में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मनोज झा बहुत विद्वान आदमी हैं. सही बात बोले हैं. कोई ठाकुरों के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला है. नाम लिए बिना आनंद मोहन (Anand Mohan) को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जो सज्जन लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं उनको संयम बरतना चाहिए. बयानबाजी से परहेज करना चाहिए. 'ठाकुरों' के अपमान वाले सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है.
सीएम नीतीश से मुलाकात पर बोले लालू यादव
'सड़क से संसद तक' पुस्तक के विमोचन को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज देश बदल रहा है. देश में अब सांप्रदायिक शक्तियों का बोलबाला है. भारत के संविधान को बदलने के काफी प्रयास किए गए हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमसे मेरे आवास पर मिलने आते रहते हैं. आज मुख्यमंत्री आवास जाकर हम उनसे मुलाकात किए.
मनोज झा के बयान पर बिहार में सियासत गरमाई
बता दें कि 21 सितंबर को महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी. उनके इस बयान के बाद से लगातार विवाद हो रहा है. आरजेडी के अंदर भी घमासान मचा हुआ है. आरजेडी विधायक चेतन आनंद भी उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसके साथ जेडीयू और बीजेपी भी मनोज झा हमलावर है.
ये भी पढ़ें: Manoj Jha Row: मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की RJD ने की मांग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा पत्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)